धनबाद, अगस्त 20 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के कर्मी गोपी कुमार बेलदार (33) का सोमवार की संध्या रोड दुर्घटना में मौत होने के बाद मंगलवार को परिजनों व संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष शव रखकर प्रदर्शन किया। नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी की गयी। मृतक गोपी सोमवार को द्वितीय पाली में हाजरी बनाने के बाद घर से बुलावा आने के कारण अपने निवास डुमरा जा रहे थे। जिनका रास्ते में ही रोड दुर्घटना हो गई थी। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये केंद्रीय अस्पताल धनबाद ले जाया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। करीब आधे घंटे के बाद जीएम के निर्देश पर उनकी पत्नी सुनीता कुमारी को तत्काल प्रोविजनल नियोजन दिया गया। साथ ही कंपनी...