बोकारो, नवम्बर 20 -- बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की साप्ताहिक बैठक टू टैंक गार्डन में हुई। जिसकी अध्यक्षता सनी देवल व संचालन शम्भु कुमार ने की। वक्ताओं ने कहा एनजेसीएस समझौता के अनुसार आश्रितों के नियोजन देने का प्रावधान है। सभी आश्रित प्रशिक्षुओं को बोकारो स्टील प्लांट में ट्रेंड अप्रेंटिस पास किए हुए लगभग 300 प्रशिक्षु है। जिन्हें प्लांट में कार्य के तीनो सिफट में काम करने का अनुभव प्राप्त हैं। सभी आश्रित प्रशिक्षुओं को सुरक्षा को प्रथम मानते हुए कार्य स्थल पर कुशलता पूर्वक करने का अनुभव है। विगत महीने बोकारो स्टील प्रबंधन व आश्रित संघ के साथ बैठक हुई। जिसमें सहमति बनाते हुए आश्रितों का नियोजन प्रक्रिया जल्द शुरू किया जाएगा। सभी आश्रित प्रशिक्षु सफलतापूर्वक ट्रेंड अप्रेंटिस पास किये हुए हैं। उन्हें प्लांट में स्थाई नियोजन ना मिलना प्...