बोकारो, मई 15 -- सांसद ढुल्लू महतो ने मृत कर्मचारियों के आश्रित को अनुकंपा पर बीएसएल में सीधे नियोजन को लेकर सेल चेयरमैन अमरेंद्रू प्रकाश को पांच सूत्री मांग पत्र लिखा है। उक्त मांग पत्र को जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी को सौंपा। सांसद ने मांग पत्र में लिखा है कि सभी बीमारियों से मृत कर्मचारियों के आश्रित को अनुकम्पा पर सीधे नियोजन मिले। एमआईबी में आवेदन देने वाले कर्मचारी की मृत्यु पर एमआईबी की स्वीकृति मानने को कहा। एमआईबी स्वीकृति के बाद नियोजन के लिए निर्धारित समय को हटाने की मांग की। सेल कर्मी के जैसा प्लांट में किसी भी हालात में ठेका मजदूरों की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को नौकरी देने की मांग की। उनके ड्यूटी आने जाने के एक घंटा समय को कार्य अवधि मानने की मांग की। उन्होंने कहा कि सेल ...