गया, जुलाई 18 -- प्रखंड प्रतिनिधि भवन में गुरुवार को बीएलओ के साथ बैठक कर आमस बीडीओ नीरज कुमार राय ने कई जरूरी निर्देश दिए। मर चुके वोटरों का नाम मतदाता सूची से हटाने को कहा है। दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके वोटरों का नाम उनके वर्तमान बूथ में अंकित करने और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का नाम सूची से हटाने को भी कहा गया है। इन कामों में तेजी लाने के साथ मतदाता गहन पुनरीक्षण पर भी चर्चा की गई। काम को ईमानदारी से करने का निर्देश दिया है। बैठक में रजनीश मिश्रा, सुनील कुमार, सरदार पासवान, शशी कुमार आदि बीएलओ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...