झांसी, जुलाई 20 -- झांसी (मोंठ), संवाददाता। तहसील मोंठ के गांव तालौड में सर्पदंश से हुई किसान की मौत के बाद शासन ने मृतक आश्रित परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। उपजिलाधिकारी मोंठ अवनीश तिवारी स्वयं मृतक किसान के घर पहुंचे। पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। एसडीएम ने चार लाख रुपये की राहत राशि का चेक परिजनों को सौंपा। कुछ दिन पूर्व खेत में कार्य करते समय किसान परशुराम दोहरे को जहरीले सर्प ने डस लिया था। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने परिजनों से धैर्य रखने की अपील की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय लेखपाल समेत अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे। परिजनों ने शासन और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...