छपरा, जून 17 -- दरियापुर। विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव पहुंचे। वहां वे विगत 4 मई को पठानकोट में हृदय गति रुक जाने से मृत आर्मी जवान 32 वर्षीय रवितोष कुमार के परिजनों से मिले। मिलकर सांत्वना दी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद देश की सेवा में लगे जवानों की इज्जत व सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि रवितोष काफी बहादुर आर्मी जवान थे। उन्हें राज्य और केंद्र सरकार को सम्मान देते हुए उसके परिजनों को उचित सहायता देनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार इस मामले में फेल है। उन्होंने मृतक जवान के परिजनों को सरकार से उचित सम्मान व सहायता दिलाने के लिए दबाव बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्थानीय राजद विधायक छोटेलाल राय,महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष संध्या राय,प्रमुख प्रतिनिध...