धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कतरास स्थित अंबे प्राइवेट माइनिंग लिमिटेड प्रोजेक्ट में हुए हादसे में मृत कर्मियों के आश्रितों को न्यूनतम 30 लाख रुपए मुआवजा और एक आश्रित को आउटसोर्सिंग कंपनी में नौकरी मिलेगी। आउटसोर्सिंग प्रबंधन और आश्रितों की मौजूदगी में समझौता हुआ। बीसीसीएल की ओर से बताया गया कि मृत कर्मियों के आश्रितों को 20 लाख रुपए मुआवजा के रूप में दिया जाएगा। साथ ही एक आश्रित को नौकरी। नौकरी नहीं लेने पर नियमानुसार अलग से मोनेटरी कंपनसेशन दिया जाएगा। वर्कमैन कंपनसेशन के तहत अलग से 10 से 16 लाख मुआवजा मिलेगा। अंतिम संस्कार के लिए आश्रितों को तत्काल 50-50 हजर रुपए दिए गए। डेथ सर्टिफिकेट जमा करने के दो दिन के अंदर मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा। कॉरपोरेट सैलरी पैकेज वाले एक मात्र चालक के आश्रित को उपरोक्त मुआवजा के साथ 40 लाख ...