जमशेदपुर, मई 7 -- झारखंड सरकार ने जमशेदपुर के वैसे अधिवक्ताओ का भी बीमा करा दिया है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इसकी जानकारी मिलने पर अब जिला बार एसोसिएशन संशोधित सूची जारी करेगा। बीमा के लिए फॉर्म 7 महीने पहले ही भरा गया था। इसके साथ ही सभी ट्रस्टियों को भी लाभुकों की सूची में शामिल कर लिया गया था। जब बीमा की योजना को स्वीकृत किया गया और उसका प्रमाणपत्र निर्गत हुआ तो 7 महीने से पहले से लेकर अबतक के ट्रस्टियों का बीमा करा दिया गया। सूत्रो के अनुसार जमशेदपुर से करीब 60 अधिवक्ता ऐसे हैं, जिनका नाम सूची में हैं और उनकी मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जिला बार एसोसिएशन की तरफ से सूची को अंतिम संशोधिन करने के बाद ही उसे बीमा कंपनी को भेजा जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जिससे यह समस्या हुई। इस मामले में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव रा...