नई दिल्ली, फरवरी 3 -- महाकुंभ में हुई भगदड़ में मौतों की संख्या को लेकर योगी सरकार और विपक्ष के बीच वार-तकरार लगातार चल रही है। इस बीच सोमवार को अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश ने सीएम योगी पर शवों की संख्या को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कहा कि मृत्य सबसे बड़ा सत्य होता है। जो सत्य के रास्ते पर चले वही योगी होता है। कहा कि लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं। जो सत्य के रास्ते पर चले वही योगी है और जो सत्य को छिपाए कभी योगी नहीं हो सकता है। कहा कि मृत्यु सबसे बड़ा सत्य है, यह लोग मृत्यु पर भी झूठ बोल रहे हैं। अखिलेश बोले, हम उन्हें कहना चाहते हैं कम से कम जिन लोगों की जान गई है, उनके आंकड़े सही दे दो। अगर आप सत्य के रास्ते पर चलते हैं तो आं...