सुल्तानपुर, नवम्बर 11 -- सुलतानपुर। कादीपुर की एलआईसी शाखा में 16 वर्ष पूर्व हुई डकैती के मामले में न्यायाधीश संध्या चौधरी ने हिस्ट्रीशीटर दुर्गेश सिंह की मृत्यु रिपोर्ट थाने से तलब किया था लेकिन मंगलवार तक रिपोर्ट नहीं आ सकी। सरकारी वकील पवन दुबे ने बताया कि अगली सुनवाई 13 नवम्बर को होगी। कूरेभार थाने के गलिबहा निवासी मुकदमे के आरोपी दुर्गेश सिंह ने बीते माह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। कादीपुर की एलआईसी शाखा के पूर्व प्रबंधक ईश्वर देव सिंह ने एक सितंबर 2008 को दिनदहाड़े हुई डकैती का मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...