दुमका, जून 10 -- दुमका। दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड की रहने वाली स्टेनशिला हांसदा ने इंटर स्टेट माइग्रेट वर्कर यूनियन के अध्यक्ष जाकिर अंसारी को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शिक्षक संदीप कुमार सोरेन ने उनके पिता की मृत्यु मुआवजा राशि को अवैध रूप से निकासी कर ली है। स्टेनशिला हांसदा के अनुसार, उनके पिता की मृत्यु सीमा सड़क संगठन में कार्य करने के दौरान हुई थी, जिसके एवज में उन्हें मृत्यु मुआवजा राशि के रूप में 14,90,348 रुपये मिले थे। आरोप है कि संदीप कुमार सोरेन ने इस राशि को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया और बाद में अवैध रूप से निकासी कर ली। अब स्टेनशिला हांसदा ने इंटर स्टेट माइग्रेट वर्कर यूनियन के अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...