आगरा, नवम्बर 27 -- कस्बा फतेहाबाद के अवंतीबाई चौक स्थित सरोज अस्पताल में बृहस्पतिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर परिजनों और अस्पताल संचालक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने अस्पताल संचालक सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना डौकी क्षेत्र के गांव भटाकी पीपरी निवासी महेश ने बताया कि सात नवंबर की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी मिथलेश को सरोज अस्पताल लाया था। तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल संचालक ने उन्हें आगरा के एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसी दिन शाम को पत्नी की मौत हो गई। परिवार के अनुसार शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया था। महेश का कहना है कि बृहस्पतिवार को वह परिजनों के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने सरोज अस्पताल पहुंचा लेकिन संचालक अजय ने इनकार कर दिया। इसी बात प...