नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली विशेष संवाददाता मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार लाने और मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) नई पहल शुरू की है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि किसी व्यक्ति की मौत के बाद मृत्यु पंजीकरण होने के बाद मतदाता सूची से अपने आप नाम कट जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने इसी साल वर्ष मार्च में निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की मौजूदगी में राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के सम्मेलन के दौरान मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार लाने और मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए समुचित कदम उठाने की घोषणा की थी। अब निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 3 नई पहल की है। निर्वाचन अयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 'चुनाव निकाय अब ...