रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- रुद्रपुर। आवास विकास निवासी परमजीत कौर खरबंदा के निधन के उपरांत उनके पुत्र तजिंदर सिंह खरबंदा और सुखविंदर सिंह खरबंदा ने उनके नेत्रदान के लिए सहमति देकर समाज के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। नेत्रदान की प्रक्रिया महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एसके मित्तल की उपस्थिति में तथा डॉ. एलएम उप्रेती के निर्देशन में आई टेक्नीशियन मनीष रावत द्वारा संपन्न कराई गई। इस कार्य में भारत विकास परिषद रुद्रपुर के संजय, संजय ठुकराल, सोचो डिफरेंट के संदीप चावला, विकास भुसरी तथा परिजन तजिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, इंद्रप्रीत कौर, मंदीप कौर, गुरबाज चावला, अपार सिंह, अमरजीत कौर, अमरजीत सिंह, गुरशरण सिंह, अभिजीत सिंह, जगजीत सिंह और परविंदर सिंह का विशेष सहयोग रहा। ट्रस्ट के ट्रस्टीज ने नेत्रदान में सक्रिय भूमिक...