गोरखपुर, जून 6 -- इंसान की मृत्यु के बाद उसके साथ क्या-क्या जाता है? इसके बारे में बताते हुए गोरखपुर सांसद रवि किशन भावुक हो गए। सांसद कल्याण मंडपम के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर सीएम योगी भी मौजूद रहे। सांसद ने कहा, आप सभी पेड़ लगाइए, क्योंकि यही असली जीवनदाता है। यही पेड़ और इन्हीं पेड़ों की लकड़ियां ही आपके साथ, आपके अंतिम समय में श्मशान घाट पर साथ देंगी। आपके मृत शरीर से पहले या लकड़ियां जलेंगी जो अपने पत्तियां, टहनियों और फलों को त्यागर आपके जीवन को मुक्ति प्रदान करने के लिए आपके साथ होंगी। सांसद ने आगे कहा, आज से यह जान लीजिए अगर कुछ जाता है तो वह है लकड़ी। जब चिता जलने के लिए घाट पर सजाई जाती है तो डोम का बच्चा सात कुंतल लकड़ी की मांग करता है। यह लकड़ी तभी मिलेगी जब आप सभी पौधरोपण करेंगे। पेड़ लगाएंगे। इसल...