लखनऊ, फरवरी 27 -- पेंशन के लिए कलेक्ट्रेट ट्रेजरी में किराए का पिता लेकर पहुंचने के मामले में नया तथ्य सामने आया है। युवक ने ट्रेजरी को अपने पिता की मौत होने का प्रमाण पत्र दे दिया है। इसे 25 फरवरी 2025 को नगर निगम से जारी किया गया है। प्रमाण पत्र में मृत्यु की तारीख 17 नवम्बर 2024 लिखी गयी है। जबकि तहसीलदार सरोजनी नगर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि उसके पिता की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है। तहसीलदार की रिपोर्ट और नगर निगम के प्रमाणपत्र से जांच उलझती जा रही है। उतरेठिया निवासी युवक ने अपने पिता की पेंशन के लिए किराए का पिता लेकर ट्रेजरी पहुंच गया था। अधिकारियों ने फाइल से उसकी फोटो मिलाई, पूछताछ में पता चला कि वह उसका पिता ही नहीं है। वह 5000 रुपए किराए पर पिता को लेकर गया था। पूछताछ के बाद दोनों भाग गए थे। मामले में ट्रेजरी की मुख्य कोषाध...