नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन हमें इस बात को समझना चाहिए कि जो व्यक्ति इस दुनिया में आया है, वह जाएगा भी। ऐसे में मृत्यु से कैसा भय। भगवान कार्तिकेय ने भी मुत्यु से पहले दिखने वाले संकेतों के बारे में बताया है, जिन्हें सपने में देखने या फिर आभास होने पर मृत्यु सूचक चिह्न कहा जाता है।भगवान कार्तिकेय कहते हैं कि ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को यूरीन एवं छींक एक साथ ही गिरते हैं, उसकी उम्र कम बताई जाती है, ऐसा मानना चाहिए। इसके अलावा जो व्यक्ति इन्द्र नीलमणि के समान रंग वाले नागों के झुंड को आकाशमें इधर-उधर फैला हुआ देखता हे, वह छः महीने भी जीवित नहीं रहता। अच्छे से स्नान करने के बाद भी जिनके हाथ और पैर भी जल्दी ही सूख जाते हैं, उसका जीवन केवल तीन मास तक चलता है । जो मनुष्य जल, घी ओर दर्पण आदि मे अपने प्रतिबिम्ब का म...