सीतापुर, सितम्बर 25 -- केसरीगंज। क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में नवरात्र महोत्सव के तहत देवी मंदिर में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में यज्ञ कर पंडित गरुड़ ध्वजा बाजपेई व वैदिक मंडल के आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार करते हुए विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित गोविंदाचार्य महाराज नैमिष धाम ने कहा कि सत्य व धर्म की स्थापना के लिए राजा परीक्षित का जन्म हुआ था। परंतु कलयुग के प्रभाव के चलते उन्होंने एक मृत सांप को ऋषि के गले में डाल दिया, जिससे ऋषि ने क्रोधित होकर उन्हें तक्षक नाग द्वारा डसने की का श्राप दिया। कथा व्यास ने कहा कि मृत्यु अटल है लेकिन भगवान के नाम का सुमिरन कर इसे मोक्ष का मार्ग बनाया जा सकता है। करोड़ों योनियों में भटकने के बाद भगवान ने आपको यह अवसर दिया है, इसीलिए इस शरीर से भगवत भजन करते हुए अ...