उन्नाव, नवम्बर 10 -- चकलवंशी। मियागंज कस्बा में चल श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दूसरे दिन अठ्ठासी हजार ऋषियों की तपोस्थली नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र से पधारे कथावाचक आचार्य पंडित सुरेश अवस्थी ने सोमवार को कथा के द्वितीय दिवस भक्तों जनों को कथा का रसास्वादन कराते हुए कहा कि इस मृत्युलोक में माता और पिता जीवंत देवता हैं। इन्होंने जो उपकार आप पर किए है, उसका कर्ज हम जीवन में कभी नहीं उतार सकते। उन्होंने कहा कि धुंधकारी ने माता पिता का अपमान करके घोर नर्क का गामी बना उसे मोक्ष दिलाने के लिये भाई गोकर्ण ने श्रीमद्भागवत कथा सुनी। इसी क्रम में व्यास जी राजा परीक्षित से कहते हैं कि अब कलयुग का आगमन निकट है, तो उन्होंने कहा कि मैं अपने राज्य में कलयुग को नहीं आने दूंगा व्यास जी कहते हैं कि यह विधि का विधान है वह आएगा कलयुग ने परीक्षित जी से...