जौनपुर, दिसम्बर 17 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। सुंदरकांड निष्ठा, साहस और अटूट श्रद्धा विश्वास का प्रत्यक्ष प्रमाण है। बुद्धिबल से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। यह बातें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने मंगलवार की रात में मृत्युंजय महादेव धाम उमरछा में प्रत्येक माह होने वाले प्रदोष व्रत के दिन सस्वर सुंदरकांड पाठ प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कहा। कहा कि यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि प्रभु श्रीराम के प्रति सच्ची भक्ति का महायज्ञ है, जिसमें हनुमान जी के जीवन चरित्र की दिव्य गाथा का गुणगान किया जाता है। उन्होंने कहा कि रसूलपुर खुटहन के शिवा सम्राट के प्रतिभागी सस्वर गायकों ने जिस भक्ति भाव और मधुर वाणी से सुंदरकाण्ड का पाठ किया है, वह हृदय को छू लेने वाला रहा है। कहा कि प्रतियोगिता में हार-जीत मायने नहीं रखत...