जौनपुर, जनवरी 2 -- नौपेड़वा(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा विकास खण्ड के उमरक्षा गांव में स्थित मृत्युंजय महादेव धाम परिसर में आयोजित सस्वर सुंदरकांड प्रतियोगिता में गुरुवार की रात श्रोतागण भावविभोर हो गए। श्वेता प्रियांशी रामचरित मानस समिति मलिकानपुर के गायक कलाकारों ने अपनी मधुर और भक्तिपूर्ण प्रस्तुति से लंका दहन और राम-मिलन की अनुभूति करा दी। कार्यक्रम के आयोजक जनपद के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि मृत्युंजय महादेव धाम पर प्रत्येक माह, प्रदोष के दिन होने वाली सस्वर सुंदरकांड पाठ कला और भक्ति का अनूठा संगम है जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीराम चरितमानस सुंदरकांड का पाचवां खंड केवल एक अध्याय नहीं, बल्कि जीवन में विषम परिस्थितियों के समय विजय प्राप्त करने का एक 'सफलतम सूत्र' ह...