पटना, जून 12 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बोर्ड और आयोगों में दनादन नियुक्तियां की जा रही हैं। गठन किया जा रहा है। इसी क्रम में नीतीश सरकार ने गुरुवार को संस्कृत शिक्षा बोर्ड का पुनर्गठन किया। मृत्युंजय कुमार झा को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। वे अगले 3 सालों तक अपने पद पर रहेंगे। इसके अलावा, जेडीयू और बीजेपी के एक-एक विधायकों को भी इस बोर्ड में जगह दी गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने गुरुवार को सूचना जारी कर दी। अधिसूचना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक रामप्रीत पासवान और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक विनय कुमार चौधरी इसके सदस्य होंगे। बीजेपी की एमएलसी निवेदिता सिंह को भी इसका सदस्य बनाया गया है। वहीं, चंद्रकिशोर कुमार, अरुण कुमार झा, धनेश्वर प्रसाद कुशवाहा, दुर्गेश कुमार राय और अनुरंजन कुमार झा संस्कृत शिक्ष...