सुपौल, जुलाई 29 -- घड़ी पर्व में गेहूं के लेन देन व प्रसाद के विवाद में की थी हत्या मृतिका के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज सलखुआ, एक संवाददाता। बीते सोमवार की शाम गोसपुर गांव वार्ड एक में परिवारिक घरेलू विवाद में एक महिला की हत्या मामलें में मृतका के पति अनिल कुमार यादव ने अपने ही मंझले भाई मदन यादव एवं भाभी जिलासा देवी पर पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। दिए आवेदन में कहा है कि पत्नी गुड्डू कुमारी के साथ घर में सोए हुए थे। अचानक मेरा मंझला भाई मदन यादव और उसकी पत्नी जिलासा देवी आकर गाली-गलौज देने लगी। जब मैं और मेरी पत्नी कमरे से बाहर निकलकर गाली देने से मना किये तो मेरा भाई और भाभी मिलकर हमलोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोग आकर जब झगड़ा को छुड़ाने लगे तो मेरा भाई मदन यादव लोगों को हटाते हुए मेरी पत्नी को बेरहमी स...