समस्तीपुर, जनवरी 29 -- सिंघिया, एक संवादाता। सिंघिया प्रखंड होकर बहने वाली कमला नदी अरसे से उड़ाही नहीं होने से मृतप्राय हो चुकी है। नदी में पानी नहीं रहने से किसानों को फसल की सिंचाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद कमला नदी की उड़ाही की दिशा में प्रशासन की ओर से पहल नहीं की जा रही है। विदित हो कि अब तक इस नदी को जल जीवन हरियाली योजना के तहत चिन्हित भी नहीं किया गया हैं। किसानों का कहना है कि उड़ाही नहीं होने के कारण नदी उथली हो चुकी है। बरसात के मौसम में बाढ़ आ जाती है और अन्य मौसम में नदी सूख जाती है। इससे किसान नदी के पानी से अपने खेतों का सिंचाई नहीं कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत नदी की उड़ाही हो जाने से हजारों एकड़ की फसल को नुकसान होने से बचाया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रखंड में लगभग 15-2...