बोकारो, मई 31 -- बेरमो। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में कार्यरत फुसरो के जवाहर नगर निवासी सह इपी फिटर गणेश बीपी के निधन के बाद पुत्र सूरज कुमार को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र अमलो प्रबंधन ने दिया। साथ ही साथ सीसीईबीएफएस का 1 लाख 25 हजार का चेक मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी को दिया और कहा कि एलसीएस का एक लाख 56 हजार 250 रुपये आरटीजीएस किया गया। विदित को कि गणेश बीपी को एएडीओसीएम परियोजना में 21 मई को कार्य के दौरान पैरालिसिस मार दिया था। जिसे तत्काल सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया गया था। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर अशर्फी अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा था। मगर सोमवार को उसकी ज्यादा तबीयत खराब हो गई और मौत हो गई। वह अपने पीछे अपनी पत्नी सहित एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है। उसकी मृ...