मैनपुरी, जुलाई 14 -- हापुड़ में लेखपाल द्वारा आत्महत्या करने के विरोध में तहसील परिसर में लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोमवार को लेखपालों ने मृतक लेखपाल सुभाष मीणा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जनपद हापुड़ में डीएम को दमनात्मक व अपमानजनक रवैये के कारण लेखपाल सुभाष मीणा तनाव में आ गए थे और उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। एसडीएम नीरज द्विवेदी को ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री से मांग की कि मृतक आश्रित को नौकरी व आर्थिक मदद दी जाए। इसके अलावा दोषियों के खिफाई कार्रवाई व अधिकारियों को अधीनस्थों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने की मांग की। लेखपालों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि जब तक दोषियों पर कार्...