चतरा, जुलाई 21 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। सीएससी के वरीय राज्य प्रबन्धक सह सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड झारखंड के उपाध्यक्ष शम्भू कुमार व वरीय राज्य उपाध्यक्ष अनुपम कुमार रविवार को मृतक सीएससी संचालक शैलेंद्र सिंह के पकरिया स्थित घर पहुंचे। इस मौके पर मुख्य रूप से अंचलाधिकारी सविता सिंह, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह भी उपस्थित थे। इस मौके पर परिजनों ने सीएससी के संचालन में आने वाले त्रुटियां, सही समय पर मानदेय नहीं मिलने, काम का बोझ, काम को लेकर उच्च अधिकारी द्वारा दबाव समेत अन्य बातों पर भड़ास निकाली। राज्य से आये शम्भू कुमार व अनुपम उपाध्याय ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की साथ ही कहा कि आगे भी बड़े पैमाने पर आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही साथ मृतक की पुत्री जो मेडिकल की तैय...