पूर्णिया, अगस्त 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के मधुबनी कॉलोनी वार्ड संख्या-01 के निवासी कार्तिक चंद्र डे के 24 वर्षीय पुत्र शिवम् डे की आत्महत्या के मामले ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। बीते 15 अगस्त 2025 को ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में कॉलेज मैनेजमेंट की लापरवाही से तंग आकर शिवम् डे ने अपनी जान दे दी थी। इस दर्दनाक घटना के बाद सांसद पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सांसद ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी से फ़ोन पर बात कर इस मामले में शारदा यूनिवर्सिटी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा "बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाले किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा। यह सिर्फ शिवम् का ...