संभल, मई 16 -- विकासखंड असमोली के गांव सैदपुर निबोला निवासी संजीव कुमार की स्मृति में टीचर सेल्फ केयर टीम द्वारा उनके परिवार को Rs.48 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर उनकी पत्नी पिंकी देवी ने अपने दिवंगत पति की स्मृति में कंपोजिट विद्यालय चंदवार की मढैया में बरगद का पौधा रोपित किया और विद्यालय को एक अलमारी भी भेंट की। संजीव कुमार असमोली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय चंदवार की मढैया में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे और टीचर सेल्फ केयर टीम के सक्रिय सदस्य भी थे। बीमारी के चलते कुछ माह पूर्व उनका आकस्मिक निधन हो गया था। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने टीम की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि "टी एस सी टी" का यह प्रयास पीड़ित परिवारों को सहारा देने वाला है और समाज में शिक्षक समुदाय की एकजुटता का प्रतीक है। ब्लॉक संसा...