चंदौली, मई 20 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक स्कूल में शिक्षामित्र चंद्रशेखर कि विगत दिसंबर में अचानक मौत हो गई थी। घर की माली हालत ठीक नहीं होने से उसके परिवार की हालत बद से बदतर हो गई। परिवार की हालत देखकर सोमवार को प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव के नेतृत्व में मृतक के पत्नी को डेढ़ लाख रुपये की आथि्रक मदद की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाया गया था बाद में सभी को उनके मूलपद शिक्षामित्र पर भेज दिया गया था। इससे वह सदमे में चले गए थे और उनकी मौत हो गई थी। उनके अवसाद ग्रस्त होने के बाद धन के अभाव में समुचित इलाज नहीं हो पाया था। उनके साथी शिक्षामित्र विष्णु पटेल, बीईओ मनोज कुमार यादव, संजय जैन ने आर्थिक सहयोग किया गया। इस अवसर पर डॉ. सत्य प्रकाश, संजय यादव, संजय त्रिपाठी, अशोक यादव,...