महाराजगंज, फरवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की टीम टीसर्च सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी)ने अनूठी मिसाल कायम की है। आपसी आर्थिक मदद से पीड़ित शिक्षक परिवार को आर्थिक मदद पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में फरेंदा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय ओड़वलिया के शिक्षक रामजनम वर्मा की जून 2024 में मृत्यु होने के बाद टीचर्स सेल्फ केयर टीम उनके गांव परतावल पहुंची। टीम ने जरूरी दस्तावेज लिया और पीड़ित पत्नी को 52 से 55 लाख मदद करने की बात कही। टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के संस्थापक विवेकानंद के निर्देश पर शनिवार को जिला टीम महराजगंज के संयोजक चरन सिंह के नेतृत्व में टीम ने स्थलीय सत्यापन किया। टीम ने मृतक शिक्षक की पत्नी अलका वर्मा से जरूरी दस्तावेज लिया। दस्तावेजों को देखा तो पाया कि शिक्षक रामजनम वर्मा की मृत्यु 20 जू...