बांका, मई 17 -- बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि। बाराहाट थाना क्षेत्र के लौनी गांव में गुरूवार देर रात हुए डीजे विवाद को सुलझाने के दौरान मारपीट गोलीबारी की घटना को लेकर जख्मी कन्हाय राय की पत्नी चांदनी देवी एवं मृतक कार्तिक चौधरी की पत्नी मनीषा देवी के द्वारा बाराहाट थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कुल 10 नामजद आरोपी बनाया गया है। कन्हाय राय की पत्नी चांदनी देवी ने आवेदन में लिखा है कि वह अपने मायके लौनी गाँव पिछले 10 मई को आई थी। जहां पर एक शादी समारोह में वह हिस्सा ले रही थी। इसी दौरान शादी समारोह में डीजे संचालक मुन्ना राय डीजे बजा रहा था और डीजे के गाने पर बच्चे नाच गाना कर रहे थे । इसी क्रम में डीजे संचालक और बच्चों में विवाद हो गया । बीच बचाव के लिए उसके पति कन्हया राय पहुंचे उसके साथ भी मुन्ना राय का विवाद हो गया ...