अररिया, अप्रैल 28 -- आत्महत्या में दूसरे पर दोष न मढ़ते हुए मनमर्जी से खुदकुशी करने की बात कही देर शाम जिला पंचायत राज पदाधिकारी पहुंचे कुर्साकांटा, घटना की ली जानकारी कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पंचायती राज विभाग के लेखापाल सह आईटी सहायक विकास कुमार के सुसाइड नोट मिले हैं। सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। इस संबंध में थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के जांच के दौरान कार्यालय के टेबल पर सु़साइट नोट लिखा कागज के पूर्जे मिले। पूर्जे में डोंगल बैग में होने की बात लिखी गई है। इसके अलावे इस आत्महत्या में दूसरे को दोष नहीं देते हुए खुद मनमर्जी से खुदकुशी करने की बात कही है। थानेदार ने बताया कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। इससे पहले शनिवार देर शाम जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार कुर्साका...