कोडरमा, अगस्त 28 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा प्रखंड के बेकोबार पंचायत निवासी किशोर साव ने उपायुक्त और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर मृत व्यक्तियों के नाम से हो रहे राशन उठाव की जांच की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि बेकोबार उत्तरी के लाल कार्ड में बंधनी देवी, लाटो राणा, अर्जुन राणा, कुनवा देवी और पप्पू राणा का नाम शामिल है। इनमें से बंधनी देवी और लाटो राणा की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है। इसके बावजूद अब तक कार्ड से मृत लाभुकों का नाम नहीं हटाया गया है और पांच लोगों के नाम से नियमित रूप से राशन उठाव जारी है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि यह परिवार वैसे भी योग्य लाभुक श्रेणी में नहीं आता। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...