रांची, मई 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। मृतक 26 वर्षीय लाइनमैन नागेश्वर बेदिया की विधवा संगीता देवी को ठेकेदार जय माता दी कंस्ट्रक्शन ने सोमवार को गेतलसूद के जाराटोली स्थित उसके घर जाकर मुआवजे का बाकी दो लाख 50 हजार रुपये का भुगतान चेक से किया। इससे पहले 50 हजार रुपये रविवार को दिया था। ज्ञात हो कि 16 मई को गेतलसूद के जाराटोली निवासी लाइनमैन नागेश्वर बेदिया की मौत चड़री बाजार महिलौंग नामकुम में बिजली पोल से गिरकर हो गई थी। भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार लगातार ठेकेदार जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सतीश कुमार सिंह से संपर्क कर रुपये का भुगतान कराया। इसके अलावा मृतक की पत्नी संगीता देवी को कंपनी दिहाड़ी मजदूरी का भुगतान करती रहेगी। साथ ही सरकार से मुआवजा राशि दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर जोन्हा पंचायत समिति सदस्य दिलीप बेदिया, पूर्व मुखिया गौ...