बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- नगला बंजारा निवासी यूसुफ की डिबाई थाना क्षेत्र के भीमपुर में पीट पीटकर हुई हत्या के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों सांत्वना देकर हरसंभव मदद और न्याय का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने मृतक की मां सोना और पत्नी शकीला से घटना की पूरी जानकारी ली। जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद एसपी देहात से मिले और घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन देकर यूसुफ के हत्यारों पर हत्या की धारा में मुकदमा तरमीम करने की मांग की और घटना की निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों को जेल भेजने और परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की। जियाउर्रहमान ने एसपी देहात से मिलने के बाद कहा कि यूसुफ की भीड़ द्वारा जानबूझकर कर हत्या की गई है और मा...