बोकारो, जुलाई 16 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रखे मृतक युवक के शव को देखकर मृतक के घर और ससुराल वालों के विलाप करने से बुधवार को अस्पताल परिसर का माहौल काफी गमगीन हो गया था। जवान और कमाऊ पुत्र की मौत के बाद परिवार वाले काफी सदमें में नजर आए और सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था जिससे कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में मात्तमी सन्नाटा पसर गया। पेटरवार पुलिस ने बुधवार की सुबह 10:00 मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए न केवल अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया बल्कि शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक युवक के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। परिजन उसके शव को हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बेरा हारियारा गांव ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। क्या था मामला: बताया जाता है क...