नैनीताल, दिसम्बर 26 -- भीमताल। धारी में शुक्रवार को हुई घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक महिला के बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। पनेरू ने कहा बीते दिनों डीएफओ, मुख्य वन संरक्षक को क्षेत्र में गुलदार की धमक होने की सूचना दी गई थी। स्थानीय लोगों के साथ वन्यजीव के हमले को रोकने के लिए नैनीताल में मुख्य वन संरक्षक के कार्यालय में धरना भी दिया गया था, लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते धारी में हेमा देवी पर गुलदार ने हमला कर उसे मार डाला। कहा कि विभाग से पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...