सहारनपुर, मई 20 -- रविवार देर रात के गांव कन्धेला में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित छः लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मृतका के आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया। रविवार देर रात थाना क्षेत्र के गांव कन्धेला में एक विवाहिता महिला सहजमानी पत्नी आरिफ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। महिला के परिजनों ने महिला की हत्या की आंशका जताते हुए कार्यवाही की मांग की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। महिला की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए थे। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता मौहम्मद आशिक पुत्र रियाजुल हसन निवासी दतौली रांघड कोतवाली देहात ने पति आरिफ, सास बानो,...