बोकारो, जून 24 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जिले के जरीडीह प्रखंड क्षेत्र भस्की पंचायत के टोंडरा गांव में बीते 29 मई को मनरेगा कूप की मिट्टी धंसने व उसमें दबने के कारण मनरेगा मजदूर 69 वर्षीय घानेनाथ महतो की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो हुई थी। वहीं इस हादसे में धनेनाथ महतो के दो पुत्र संजय कुमार महतो व अमित कुमार महतो भी घायल हो गए थे। मंगलवार को मनरेगा मजदूर की मौत पर मुआवजा को लेकर बीडीओ कार्यालय में सीओ प्रणव ऋतुराज बीडीओ सीमा कुमारी प्रमुख देवनारायण भगत, थाना प्रभारी विपीन चंद्र महतो ने संयुक्त रूप से मृतक की पत्नी पेंधिवाला देवी को दो लाख रुपए का चेक परिवार जनों की उपस्थिति में सौंपा गया। इस दौरान परिवार के लोगों ने पदाधिकारियों से अन्य लाभ की मांग की। पदाधिकारियों ने भीमराव अम्बेडकर आवास देने का भरोसा दिया। मालूम हो कि घटना की सूचना मिलने क...