मुंगेर, जून 15 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को हवेली खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग स्थित मध्य विद्यालय नजरी के समीप तेज रफ्तार हाइवा की टोटो में जोरदार टक्कर के बाद गंभीर रूप से जख्मी मुरादे पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय मंटू रजक की मुंगेर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर सड़क दुर्घटना में जख्मी मंटू की इलाज के दौरान मौत की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नरेश प्रसाद सिंह शनिवार को मृतक के मोहनपुर स्थित घर पहुंचकर सरकारी प्रावधान के तहत दी जाने वाली मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक मृतक की पत्नी सरिता देवी को प्रदान किया। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...