बिजनौर, अक्टूबर 15 -- शहर कोतवाली के गांव इटावा में मृतक भाई के पुत्र को देखने उसकी ससुराल गई महिला, उसकी बहनों और मां के साथ ससुरालियों में विवाद हो गया। महिला ने पुलिस की मौजूदगी में ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। शहर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली के मिर्दगान निवासी शमा पत्नी सरवर ने तहरीर दी कि उसके भाई फैसल की हादसे में करीब एक साल पहले मौत हो गई थी। फैसल का दस माह का पुत्र उसकी पत्नी तरन्नुम अपनी मायके गांव इटावा शहर कोतवाल ले गई थी। सोमवार को शमा अपनी मां सईदा, बहन शाहीन और रिहाना के साथ अपने भतीजे फैज से मिलने के लिए बेगावाला पुलिस चौकी के दो सिपाहियों के साथ इटावा गई थी। आरोप है कि मृतक की पत्नी तरन्नुम ने उन्हें बच्चे से मिलने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवा...