देवरिया, नवम्बर 29 -- एकौना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र के माझा नरायन गांव के मनियापुरा टोला पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक बीएलओ रंजू देवी के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान बीएलओ के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि एसआईआर फार्म कर्मचारियों को मानसिक तनाव दे रहा है। इसका समय बढ़ाकर चुनाव आयोग कर्मचारियों को राहत दे। उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे। रुद्रपुर क्षेत्र के माझा नरायन गांव के मनियापुरा टोला की रहने वाली बीएलओ रंजू देवी की 25 नवंबर की रात मौत हो गई थी। उनके पति जगदम्बा दूबे ने आरोप लगाया था कि रंजू देवी की मौत वीसी के बाद मानसिक तनाव के चलते हुई। इसके बाद...