देवघर, जुलाई 19 -- देवघर। नगर के रांगा मोड़ के पास गुरुवार दोपहर के बाद करंट लगने से बिजली मिस्त्री 36 वर्षीय मनोज राउत की मौत होने के बाद शुक्रवार को शव का पोर्स्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस ने शव उसके परिवार वाले को सौंप दिया । इस मामले में मृतक की पत्नी नीतू देवी ने बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाई है। वहीं नगर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि मृतक रिखिया थाना के मलहरा गांव निवासी था। वर्ष-2019 से मानदेय पर बिजली विभाग में मिस्त्री के तौर पर कार्यरत था। करंट लगने की घटना उस समय हुई जब वह पोल पर चढ़कर बिजली तार जोड़ रहा था। उसी वक्त अचानक बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई थी। जिससे वह झुलस गया और खंभे से नीचे गिर पड़ा था। इलाज के लिए कुंडा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, करीब ...