बोकारो, अप्रैल 18 -- सीपीआई (एम) का एक शिष्टमंडल व पूर्व पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात ने गुरूवार को जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत धावाटांड गांव जाकर शहीद प्रेम प्रसाद के माता - पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। बृन्दा कारात ने परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे हत्यारों की गिरफ्तारी और उन्हें सजा दिलाने के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने गुरूवार को पार्टी कार्यालय में जानकारी दिया कि यह एक जधन्य घटना है जब न्यायोचित मांगों को लेकर विस्थापन के शिकार युवा एप्ररेंटिसों पर जो बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। जिसपर सीआईएसएफ ने बर्बर लाठीचार्ज कर प्रेम प्रसाद की हत्या कर दी और कई लोग लाठीचार्ज में बुरी तरह घायल हो गए। पार्टी के झारखंड राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, पार्टी के बो...