हजारीबाग, अक्टूबर 22 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। अरुणाचल प्रदेश में ट्रांसमिशन टावर से गिरकर मौत हुए प्रवासी श्रमिक सिरैय पंचायत के कोरियाटांड निवासी गोविंद महतो के आश्रितों के लिए नियोक्ता कंपनी से मुआवजा राशि पर सहमति बन गई। इसे लेकर बुधवार को मृतक के पैतृक गांव कोरियाटांड में बैठक हुई। जिसमें कई जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में एसपीएल नामक नियोक्ता कंपनी के अधिकारियों के साथ हुई टेलीफोनिक वार्ता में प्रवासी मजदूर की मौत पर मृतक के आश्रितों को कंपनी द्वारा मुआवजा के तौर पर 15 लाख रुपये के अलावा करीब 10 लाख रूपये का बीमा क्लेम तथा इपीएफ की राशि प्रदान की जाएगी। जिसमें तत्काल आश्रितों के लिए 10 लाख रूपये मुआवजा प्रदान कर दिया गया। बाकी रकम कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एक माह के भीतर दिए ज...