हजारीबाग, मई 27 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो निवासी मृतक प्रवासी श्रमिक धनंजय महतो के पुत्र की पढ़ाई की जिम्मेवारी जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो ने कराने की घोषणा की है। इसे लेकर वे सोमवार को मृतक प्रवासी श्रमिक के परिजनों से मिले और सांत्वना देते हुए उनके पुत्र के कक्षा 10वीं तक की पढ़ाई का सभी खर्च वहन करने की घोषणा की। उनके इस घोषणा से मृतक के परिजनों को थोड़ी राहत मिली है। बता दें कि प्रवासी श्रमिक धनंजय महतो की आकस्मिक मौत बीते 24 अप्रैल को सऊदी अरब में हो गई थी। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। पार्थिव शरीर अभी तक सऊदी अरब में पड़ा है। बीते 10 माह पूर्व वे सऊदी अरब गए थे। वे वहां एलएंडटी कंपनी में लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे। घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की आकस्मि...