गिरडीह, अगस्त 12 -- जमुआ, प्रतिनिधि। सोमवार को राष्ट्रीय यादव सेना गिरिडीह का एक प्रतिनिधिमंडल जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत के मृत प्रवासी मजदूर सीताराम यादव के परिजनों से मुलाकात की l मृत मजदूर का शव नहीं ला पाना और फिर पुतला बनाकर अंतिम संस्कार किए जाने का मामला संज्ञान में आते ही राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचकर परिजनों से मिला और उनकी समस्याओं को जाना और आर्थिक सहयोग किया। स्थानीय मुखिया से भी अंबेडकर आवास देने का आग्रह किया गया और स्थानीय डीलर से राशन उपलब्ध कराया गया l राष्ट्रीय यादव सेना के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मृतक की पत्नी के अकाउंट में अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग किया जाएगा l साथ ही सरकार के द्वारा मिलने वाले सरकारी लाभ को दिलाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा l जिला सचिव इंद्रदेव न...