लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पुलिस सैलरी पैकेज के तहत मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को 14.15 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने शुक्रवार को आठ मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए। आकस्मिक दुर्घटना में मृत पुलिस कर्मियों के परिवार को मदद देने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से एमओयू किया गया है। प्रयागराज में तैनाती के दौरान इंस्पेक्टर वीरेन्द्र प्रताप सिंह को 12 जुलाई को डंपर ने टक्कर मार दी थी। मोटरसाइकिल सवार वीरेन्द्र प्रताप सिंह की मौत हो गई थी। ऐसे में उनके परिजनों को 2.12 करोड़ रुपये का चेक दिया गया। ऐसे ही दुर्घटना में जान गंवाने वाले महाराजगंज में तैनात उपनिरीक्षक सुरेश प्रसाद गोंड के परिजनों को 1.70 करोड़ रुपये, अमेठी में तैनात रहे उपनिरीक्षक मंजीत सिंह के परिज...