लखनऊ, सितम्बर 26 -- विभिन्न जिलों में दुर्घटना के चलते जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के आश्रितों को शुक्रवार को डीजीपी राजीव कृष्णा ने 5.25 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए। बैंक ऑफ बड़ौदा से किए गए एमओयू के तहत आकस्मिक दुर्घटना में मृत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को यह चेक दिए गए। वाराणसी में आरक्षी विकास चंद्र पांडेय रात्रि ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी से कुचल गए थे। 24 अक्तूबर 2024 को इनकी मौत हुई थी। आश्रित परिजनों को 1.85 करोड़ का चेक दिया गया। ऐसे ही ट्रक की चपेट में आने के कारण पीलीभीत में आरक्षी शिवम की मौत दो जून 2025 को हो गई थी। उनके परिजनों को 1.70 करोड़ का चेक दिया गया। वहीं अयोध्या में आरक्षी गरी कस्टन सिंह की कार की टक्कर लगने से 12 नवंबर 2024 को मौत हो गई थी। इनके परिजनों को 1.70 करोड़ का चेक दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिद...